Monday, 29 June 2020 10:00

जिले में एक ही दिन में 25 कोरोना पॉजिटिव

Written by
Rate this item
(1 Vote)

corona image

जिले में एक ही दिन में 25 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। दो केस शनिवार को दिन में और 19 देर रात तथा कोरोना संक्रमित एक मरीज रविवार की सुबह और पांच शाम को मिले।

जिले में अब तक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 284 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस 69 हो गए हैं। इनमें से छह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और अब तक 209 लोग कोरोना को परास्त कर चुके हैं। नए मरीजों में अफजलगढ़ क्षेत्र के 13 मरीज शामिल हैं, जबकि शेष जिले के अन्य स्थानों के हैं। इनमें नूरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है।

एक ही दिन में 25 केस मिलना अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। शनिवार की शाम को चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान एक व्यक्ति और एक गांव सैंद्वार के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव ने बताया कि शनिवार की शाम को कुल 74 जांच रिपोर्ट में 72 नेगेटिव और दो पॉजिटिव थे, जबकि देर रात कुल 262 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें से 20 पॉजिटिव और शेष नेगेटिव आए। रविवार शाम को आई कुल 188 जांच रिपोर्ट में से पांच पॉजिटिव और 181 नेगेटिव आए। इनमें से दो सैंपल रिपीट किए गए थे। नए मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 284 पर पहुंच गया है। इनमें से छह लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है, जबकि 209 लोग अब तक कोरोना को पछाड़ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 69 पर पहुंच गई है।

शनिवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में 19 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट रविवार की सुबह आई। शाम को कुल 188 में से पांच पॉजिटिव और 181 नेगेटिव आए, जबकि दो सैंपल रिपीट किए गए थे। सीएमओ के मुताबिक नए मरीजों में गांव चमरौला की लगभग 58 साल की महिला, अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव हीरापुर गोकल की 30 साल की महिला, इसी गांव की 50 साल की महिला, 28 साल का युवक, 22 वर्षीय युवती, 25 साल का युवक व युवती तथा 32 और 47 साल की महिला एवं 28 साल का युवक शामिल है।

इसके अलावा इसी इलाके के गांव अनवरपुर चंडिका निवासी 21 वर्षीय युवक, कासमपुरगढ़ी की 22 साल की युवती, 33 वर्षीय युवक, अफजलगढ़ के मोहल्ला गौहर अली खां का 35 साल का युवक, गांव भगतावाला का 75 वर्षीय वृद्ध, नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर हुसैनपुर निवासी 27 साल की महिला और चार साल का बालक, नूरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 58 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी, नगीना देहात थाने के गांव कोटकादर निवासी 27 वर्षीय महिला और ग्राम पेदी, फरीदपुर भोगी का रहने वाला 33 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नजीबाबाद के मोहल्ला हर्सवाड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक और यहीं के मोहल्ला धर्मदास का 40 साल का व्यक्ति, किरतपुर थाने के गांव भनेड़ा का 25 वर्षीय युवक, गांव सीकरी के रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति, गदीकपुरा किरतपुर की 13 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजिटिव निकली है।

Additional Info

Read 1060 times

Leave a comment