धामपुर शहर में अनलॉक 1.0 के बाद से ही क्षेत्रवासियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही आज सभी के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। जब 20 जून को धामपुर शहर के नगीना चौराहा स्थित मोहल्ला नईसराय में एक कोरोना संक्रमित के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार नगीना चौराहा के निकट मोहल्ला नई सराय निवासी 45 वर्षीय आतिया सुल्तान पत्नी नसीम अहमद जो कि बीते 16 जून से मुरादाबाद स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में किसी बीमारी के चलते दाखिल थी। जहां पर इनकी कराई गई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थामपुर शहर के सभी अधिकारियों में खलबली मच गई। इसकी सूचना मिलते ही जिला चिकित्सा क्षेत्रीय निरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महिला आतिया सुल्तान निवासी नई सराय की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत मोहल्ला नईसराय को बेरी चैटिंग कर सार्वजनिक आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही नगर पालिका का सहयोग होते हुए पूरे मोहल्ले एवं आसपास के मार्गों की सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को भी पूरा संक्रमित महिला के परिवार के 22 लोगों को होम करो टाइम करा दिया गया है। जिसके उपरांत उन्होंने जानकारी दी कि, शीघ्र ही सोमवार या मंगलवार तक उनके परिवार के सभी लोगों के टेस्ट सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए जाएंगे। इस संबंध में उप जिला शिकारी धामपुर बताया कि, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा नगरपालिका को साथ लेते हुए बीते कई महीनों से शहर के सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। परंतु लाख समझाने के बाद भी क्षेत्र के नागरिक प्रशासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर व्यवस्था भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी समय रहते क्षेत्र के नागरिक आयुष कवच एवं आरोग्य सेतु डाउनलोड कर व्यवस्था बनाने एवं कोरोना को हराने में अपना योगदान दें।
धामपुर नगीना चौराहा स्थित मोहल्ले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही धामपुर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
Additional Info
- Source: Circle