गांव भवनपुर कलां निवासी महावीर उर्फ बंटी के घर करीब दस दिन पहले एक बेटे का जन्म हुआ था। मंगलवार को उसका नामकरण था। घर में खुशी का माहौल था। खुशी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार पहुंचे थे। नामकरण संस्कार और रात्रि भोज का कार्य हंसी-खुशी समाप्त हुआ। परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे महावीर घर से अचानक गायब हो गया। बुधवार सुबह उसका शव गांव के पास सड़क किनारे वीर सिंह के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव से चार से पांच मीटर दूर काफी खून पड़ा था। उसके सिर में गोली लगी थी। शव के पास हत्या में प्रयुक्त तमंचा व मृतक का मोबाइल भी था। परिजनों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। एसपी देहात संजय कुमार, सीओ नगीना अर्चना सिंह, फोरेंसिक व स्क्वॉयड डाग टीम मौके पर पहुंची। टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि वह कोतवाली में सैलून चलाता था। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई नीरज की तहरीर पर अज्ञात हत्यारोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मृतक अपने पीछे पत्नी उपासना व दो छोटे बेटों को रोता-बिलखता छोड़ गया।
कोतवाली देहात। क्षेत्र के गांव भवनपुर कलां उर्फ भीमपुरा में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने शव और वारदात में प्रयुक्त तमंचा सड़क किनारे गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Additional Info
- Source: AmarUjala