Wednesday, 20 May 2020 11:13

एक ही दिन में 12 मिले कोरोना संक्रमित

Written by
Rate this item
(2 votes)

corona image

बिजनौर। जिले में एक ही दिन में 12 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक व्यक्ति की अलीगढ़ में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 हो गई है। हालांकि इनमें से 38 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं, जबकि चांदपुर के एक निजी चिकित्सक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 16 हो गए हैं।

मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित 12 नए केस मिले। इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉक्टर विजय कुमार यादव के अनुुसार मंगलवार को जिले में कुल 35 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें से 12 पॉजिटिव और 23 नेगेटिव निकले हैं। इनमें से दो संक्रमित मरीज नजीबाबाद के मोहल्ला रम्पुरा निवासी संक्रमित आए व्यक्ति के साथ 11 मई को मुंबई से अपने घर आए थे। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन दोनों को मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र स्वाहेड़ी में क्वारंटीन कराया था और इनके सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिए थे। इसके अलावा नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव कमरुद्दीननगर निवासी युवक अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह दो दिन पूर्व ही अपने गांव आया था और अपने घर पर ही रह रहा था। इसके अलावा मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा बौंडा निवासी एक व्यक्ति, नजीबाबाद के गांव आजमपुरगढ़ी और हीमपुर पछातपुरा का एक-एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। ये तीनों ही नजीबाबाद के शहनाई बैंक्वेट हॉल में क्वारंटीन थे। जबकि नगीना के गोयल पब्लिक स्कूल में क्वारंटीन कोटकादर और रजुपुरा के एक-एक तथा गांव खुशहालपुर मठेरी के दो युवक संक्रमित निकले। इसके अलावा एसपी हॉस्पिटल तिगरी पर क्वारंटीन गोहावर का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके साथ ही अफजलगढ़ क्षेत्र का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए मुरादाबाद के कोविड-19 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में कुल 55 लोग कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं। हालांकि इनमें से 38 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, जबकि चांदपुर निवासी एक निजी चिकित्सक की मौत भी हुई है। वर्तमान में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है।

Additional Info

Read 1264 times Last modified on Wednesday, 20 May 2020 11:18

Leave a comment