तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इंडोनेशिया से जमात के लिए नगीना में कुछ लोग 21 मार्च से एक मस्जिद में ठहरे हैं। देश वापस जाने के लिए दिल्ली तक की अनुमति चाहते हैं। उन्होंने एसडीएम वीरेंद्र गुप्त मौर्य को अवगत कराया। एसडीएम ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने उक्त सभी लोगों को मस्जिद के भीतर ही रहने और स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने आठों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि सभी स्वस्थ पाए गए। स्वास्थ्य लक्षणों की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई है। उधर, तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 1189 लोग नगीना तहसील क्षेत्र में देश के विभिन्न हिस्सों से अपने घरों को पहुंचे हैं। अधिकतर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है, जांच में ठीक पाए गए हैं।
नगीना। जमात के लिए इंडोनेशिया के आठ लोगों के नगीना में ठहरे होने की जानकारी मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम भेजकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डॉक्टर ने जांच में सभी को फिलहाल स्वस्थ पाया है।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under