Sunday, 29 December 2019 15:02

नहटौर - सुलेमान की मौत के मामले में छह पुलिस कर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nehtaur protest killed

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध पर नहटौर में हुए उपद्रव के दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई सुलेमान की मौत के मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

20 दिसंबर को नहटौर में उपद्रव के दौरान गोली लगने से अनस और सुलेमान की मौत हुई थी। जबकि सलमान, कफील व ओमराज गोली लगने से घायल हुए थे। दरोगा आशीष तोमर, स्वाट टीम का सिपाही मोहित समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। अनस को .32 बोर व सुलेमान को 9 एमएम की गोली लगी थी।
सुलेमान के भाई शुएब ने शनिवार को नहटौर थाने पर तहरीर दी। आरोप लगाया कि तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी, कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक आशीष तोमर, स्वाट टीम के सिपाही मोहित व तीन अन्य पुलिसकर्मी सुलेमान को घर से घासमंडी के पास मदरसे के सामने वाली गली में ले गए।

सिपाही मोहित ने अन्य पुलिसकर्मियों के कहने पर गोली मारकर सुलेमान की हत्या की। उधर, नहटौर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी

Additional Info

Read 3569 times

Leave a comment