ट्रेन को देखने व ट्रेन के साथ सेल्फी लेने को लेकर लोगों में इतना कोलूहल व उत्साह था कि ट्रेन नगीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और आनन फानन में सैकड़ों लोग नगीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए और ट्रेन व आगे पीछे लगे इंजनों के पास खड़े होकर सेल्फी ली तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
नगीना रेलवे स्टेशन के किसी अधिकारी और ट्रेन के साथ चल रहे स्टॉफ ने आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया।
लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के तहत इस ट्रेन का निर्माण इंडिया में ही किया गया है।
ट्रेन की स्पीड 180 किमी प्रतिघंटा रहेगी।
ट्रेन दिल्ली से भोपाल तक चलेगी।
फिलहाल 25 नवंबर तक ट्रेन का ट्रायल रन सहारनपुर से मुरादाबाद तक रहेगा।