Monday, 19 November 2018 09:18

नगीना मे टी-18 ट्रेन का ट्रायल

Written by
Rate this item
(2 votes)

t 18 train trial nagina

नगीना। ट्रेन टी-18 ट्रायल रन के दौरान रविवार की अपराह्न करीब एक घंटा नगीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। 

ट्रेन को देखने व ट्रेन के साथ सेल्फी लेने को लेकर लोगों में इतना कोलूहल व उत्साह था कि ट्रेन नगीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और आनन फानन में सैकड़ों लोग नगीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए और ट्रेन व आगे पीछे लगे इंजनों के पास खड़े होकर सेल्फी ली तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
नगीना रेलवे स्टेशन के किसी अधिकारी और ट्रेन के साथ चल रहे स्टॉफ ने आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया।

t 18 train trial nagina 2


लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के तहत इस ट्रेन का निर्माण इंडिया में ही किया गया है।
ट्रेन की स्पीड 180 किमी प्रतिघंटा रहेगी।
ट्रेन दिल्ली से भोपाल तक चलेगी।
फिलहाल 25 नवंबर तक ट्रेन का ट्रायल रन सहारनपुर से मुरादाबाद तक रहेगा।

Read 3278 times Last modified on Monday, 19 November 2018 09:26

Leave a comment