Monday, 12 November 2018 09:11

नगीना - फर्नीचर की दुकान में आग

Written by
Rate this item
(1 Vote)

fire at nagina

11 नवंबर। बिजली के शाट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में आग लग जाने से लगभग 10 लाख का नूकसान।

मौ0लूहारीसराय निवासी स्व0अब्दुल रशीद मुल्तानी की पुश्तैनी दुकान एम एम इन्टर कालेज के सामने है।उसके दो‌ बेटे मौ0आसिम मुल्तानी व उसका छोटा भाई शादी विवाह का लकड़ी का फर्नीचर तैयार करके बेचने का काम करता है। बताया जाता है की उसकी दुकान के आखिरी भाग में बिजली का मीटर लगा हुआ है।उसी के उपर एक दुम्निजला मकान भी लकड़ी का बना हुआ था। बीती रात लगभग दो ढाई बजे उसकी दुकान में आग के धुंए व ऊंची लपट्टे दुकान के बराबर में रह रहे पड़ोसीयों ने देखी तो उन्होंने इस की सूचना दुकान स्वामी मौ0आसिम को दी तो वह तुरंत अपने परिवार के लोगों के साथ दुकान की और दौड़ा और लोगो के साथ आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी।डाॅयल 100 की पुलिस टीम भी पहुंची उन्होंने ने नगीना दमकल विभाग की पुलिस टीम को इस की सूचना दी। बताया जाता है की दमकल विभाग की पुलिस टीम सूचना के आधे घंटे बाद अपनी गाड़ी लेकर आग बुझाने पहुंचीं जब तक उस गरीब फर्नीचर स्वामी की दुकान में रखा फर्नीचर का तैयार सामान, दुकान में रखी कीमती लकड़ी, छोटी आरामशीन जल कर राख हो गई थी। और उसका दुम्निजला मकान गिर कर ध्वस हो चुका था। मौ0आसिम मुल्तानी ने बताया की आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये का नुक़सान हुआ है।

( एoएचo सिद्दीकी नगीना)

Read 1636 times

Leave a comment