निवर्तमान चेयरमैन सपा के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद ¨सबल न मिलने पर बागी के रूप में चुनाव में उतरे थे। हालांकि रालोद ने उन्हें अपना समर्थन दिया था। इस बार निवर्तमान पालिका अध्यक्ष शेख खलीलुर्रहमान की पत्नी ताहिरा खलील ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुल 16807 मत प्राप्त किए जबकि भाजपा की प्रत्याशी मोनिका दीक्षित को मात्र 7290 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शादाब खालिद 4905 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान जबकि निर्दलीय प्रत्याशी जुबैदा परवीन ने 3473 वोट प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। बसपा की प्रत्याशी दयावती मात्र 230 वोट, कांग्रेस की प्रत्याशी खैरुनिशा मात्र 150 प्राप्त कर पाई। जबकि आम आदमी पार्टी की शबनम जहॉ को केवल 98 वोट ही मिल पाए।
¨हदू इंटर कॉलेज नगीना स्थित मतगणना केंद्र में शुक्रवार की सुबह ठीक 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज करने वाली निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा खलील को पहले राउंड में 3969,भाजपा की मोनिका दीक्षित को 1818, सपा की शादाब जहा को 1184 वोट मिले। दूसरे राउंड में ताहिरा खलील को 4205, मोनिका दीक्षित को 1449 व शादाब जहां को 1191 वोट मिले। तीसरे राउंड में ताहिरा को 4239, मोनिका दीक्षित को 2113 व शादाब जहां को मात्र 994 वोट से मिल पाए।
वोटों की गिनती का काम पूरा हो जाने के बाद अपराह्न 4 बजे निर्वाचन अधिकारी बाबूराम ने चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा की। अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में शमा परवीन को 611, राजेंद्र कौर को 239 ,मुकीमा को 228 ,सुमित्रा को 208 ,गुलजार जहां को 137,अलमास जहां को 109 व अ़फरो•ा जहां को 65 वोट प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी बाबू राम ने ताहिरा खलील को जीत का प्रमाण पत्र दिया। ताहिरा खलील व शेख खलीलुर्रहमान ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने से समर्थकों में भारी उत्साह है। इससे पूर्व सन 2002 में ताहिरा खलील ने पालिका अध्यक्ष पद पर परचम लहराया था उसके बाद उनके पति शेख खलीलुर्रहमान ने सन 2007 तथा सन 2012 में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी। अब फिर से इतिहास दोहराते हुए ताहिरा खलील ने 2017 का चुनाव भी रिकॉर्ड मतों से अपने नाम कर लिया।