Monday, 29 May 2017 10:04

नगीना की अंजलि जिला टॉपर

Written by
Rate this item
(1 Vote)

anjali nagina topper

बिजनौर में जिले की बेटियों ने सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में झंडे गाड़े हैं। आरपीएस पब्लिक स्कूल चंदक की काजल रानी व नगीना की एलआरएस एकेडमी की अंजलि चौहान ने जिला टॉप किया है। दोनों ने 97.8 प्रतिशत अंक पाए।

 

जिले में सीबीएसई का रिजल्ट शानदार रहा है। अच्छे अंक पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सेंट मेरी धामपुर के अखिल कुमार ने 97 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा और मॉडर्न ऐरा पब्लिक स्कूल के वासुदेव ने पीसीएम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान पाया।

आरपीएस पब्लिक स्कूल चंदक की काजल रानी कॉमर्स व एलआरएस एकेडमी नगीना की अंजलि चौहान पीसीबी ग्रुप की हैं। बिजनौर में मॉडर्न ऐरा पब्लिक स्कूल को वासुदेव ने पीसीएम ग्रुप में 96 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया। उनके ग्रुप में मानसी मेहरा ने 95.6, कुशाग्र भटनागर ने 95.4, नितिन व अनुराग शर्मा ने 94.4, प्रशांत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पीसीबी में आफरीन ने 93.6, कॉमर्स में सुमनप्रीत कौर ने 94.4, शुभांगी जैन ने 93.8, नगीरा खान ने 93.8, दीपांशु ने 92 प्रतिशत अंक पाए हैं।

डीडीपीएस बिजनौर को पीसीबी की गरिमा चौहान ने टॉप किया। स्कूल कोर्डिनेटर गोपाल त्यागी के अनुसार, गरिमा को 94.8 प्रतिशत अंक मिले। इसी ग्रुप में नूपुर को 92 व मानवी अग्रवाल को 88.2 प्रतिशत अंक मिले। पीसीएम में आशुतोष विश्नोई को 94.4, पारस गौड़ को 91.2 प्रतिशत व विभूति शेखावत को 85 प्रतिशत अंक मिले हैं।

कॉमर्स में प्रज्ज्वल को 87.4, मोहित तोमर व अदिति चौधरी को 86, सकीना नकवी व रंगोली अग्रवाल ने 85.8 प्रतिशत मिले। बिजनौर पब्लिक स्कूल में पीसीबी में फैजिला ने 93.2, अफीफा ने 92.8, नमन मुदगल ने 91.6, राधिका ने 90.4 व अनुष्का ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पीसीएम में नमन जैन ने 92 प्रतिशत, अदिति ने 90 प्रतिशत व हार्दिक ने 89.8 प्रतिशत अंक पाए।
एएन इंटरनेशनल स्कूल में पीसीएम ग्रुप में उत्कर्ष ने 93.2, इफरा आदिल ने 93, यश कुमार ने 88.2, मेहुल मलिक व निखिल चौधरी ने 87, अंकित पाल ने 86.2, सृष्टि सिंह ने 86, पीसीबी में दिक्षा ने 88.2, शायान ने 87, उमैरा मिर्जा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वीएसडी पब्लिक स्कूल में पीसीएम में शगुन चौधरी ने 93.5, सुधा चौधरी ने 86.5, आकाश ने 79.5, श्रुति भटनागर ने 73.5, तुषार चौधरी ने 72.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Additional Info

Read 3021 times Last modified on Monday, 29 May 2017 10:07

Leave a comment