Thursday, 24 November 2016 11:26

बिजनौर के बाडी बिल्डर मुरादाबाद में छाए

Written by
Rate this item
(0 votes)

body building bijnor

बिजनौर: मुरादाबाद में आयोजित नार्थ इंडिया बाडी बि¨ल्डग प्रतियोगिता में बिजनौर के बाडी बिल्डर छाए रहे।


मुरादाबाद में 20 नवम्बर को आयोजित आर्थ इंडिया बाडी बि¨ल्डग प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, उत्तरांचल, उप्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत आठ राज्य के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के 0-55 किग्रा वर्ग में प्रशांत कुमार ने तृतीय, 75-80 किग्रा वर्ग में मोहम्मद अजमद द्वितीय एवं 80-85 किग्रा वर्ग में मोहम्मद सलमान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों एवं कोच मुताहिर खान का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुताहिर खान, सत्य प्रकाश राघव, मनीष, अनीस, मुकेश, राजेश् गुप्ता एवं गो¨वद सैनी रहे। उक्त खिलाड़ी वर्तमान में कोच मुताहिर खान से जूनियर मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे है। कोच मुताहिर खान ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Additional Info

Read 2396 times

Leave a comment