
नजीबाबाद में कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय से युवक तनाव में था। युवक की शिनाख्त नजीबाबाद के सेवाराम निवासी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी इनामुलहक के रूप में हुई है।
सेंट मेरी स्कूल के निकट एक कारोबारी युवक ने अचानक मुरादाबाद दिशा से आ रही पैसेंजर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन के चालक ने लगभग 12 बजे हुई घटना की सूचना नजीबाबाद स्टेशन को दी। उसकी बाइक घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर खड़ी थी। रेलवे की सूचना पर नजीबाबाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर ट्रेन से कटे युवक की तलाशी ली। युवक की पहचान जेब से मिले पहचान पत्र से मोहल्ला सेवाराम निवासी इनामुलहक (32 वर्ष) के रूप में हुई। इनामुलहक दरियापुर में हैंडीक्राफ्ट का कारोबारी था। थाना प्रभारी तेजेंद्र यादव के अनुसार परिजनों ने युवक के दुर्घटना में मौत होने की तहरीर पुलिस को सौंपी है।