Tuesday, 08 November 2016 11:00

नजीबाबाद - जननायक सहित कई ट्रेनें रद

Written by
Rate this item
(2 votes)

najibabad jn railway statio

नजीबाबाद में सहारनपुर-मुरादाबाद और नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर आगामी सूचना तक रद होने के साथ जननायक एक्सप्रेस के सोमवार को रद होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे द्वारा अचानक कई ट्रेनें रद किए जाने से यात्रियों को हलकान होना पड़ा।


नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अप दिशा की जननायक एक्सप्रेस 15211 अप को अचानक सोमवार को रद्द कर दिया गया। रेल सूत्रों के अनुुसार जननायक एक्सप्रेस 7 नवंबर 2016 से 12 दिसंबर 2016 तक नजीबाबाद से न गुजर कर वाया दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद होकर चलेगी। रेलवे ने सहारनपुुर-मुरादाबाद के बीच चलने वाली अप और डाउन दिशा की पैसेंजर ट्रेनें 64565 अप व 64566 डाउन तथा गजरौला से देर रात नजीबाबाद आकर तड़के गजरौला के लिए रवाना होने वाली पैसेंजर 54395-54396 ट्रेनों को आगामी सूचना तक के लिए रद कर दिया गया है। अचानक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को सुविधा का सामना करना पड़ा। उधर, लंबी दूरी की कई अन्य ट्रेनें दो से चार घंटा विलंब से चल रही हैैं, जिससे यात्रियों को यात्रा संबंधी चुनौतियों से गुजरना पड़ा रहा है।

Additional Info

Read 2988 times Last modified on Tuesday, 08 November 2016 11:04

Leave a comment