Nagina.Net

Nagina.Net

Tuesday, 13 November 2018 12:56

मेरे मन की बकवास:

सुबह घूमना और जॉगिंग बंद कर दी है. आज से 3 साल पहले दिल्ली में जब जाड़े में बाहर धुंध होती थी,तो मुझे लगता था कि सुहाना मौसम हो गया है.

लेकिन जबसे फॉग और स्मॉग का लफड़ा टीवी वालों ने दिखाया है,हर बार यह क्रम टूट जाता है.
हमारे लुटियन इलाके में इसे लेकर बहुत गुस्सा होने से यह चिंता राष्ट्र की चिंता में कब तब्दील हो जाता है,पता ही नहीं चलता।

 bus accident kotwali

कोतवाली देहात में बिजनौर रोड पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों लोग नर्सिंगहोम से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान बाइक सहित दोनों बस के नीचे आ गए।

fire at nagina

11 नवंबर। बिजली के शाट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में आग लग जाने से लगभग 10 लाख का नूकसान।

bad roads najibabad bijnor

नजीबाबाद (बिजनौर): क्षेत्र में खस्ताहाल नेशनल हाईवे से गुजरना वाहन चालकों और राहगीरों के लिए खासा मुश्किल भरा हो गया है। नजीबाबाद शहर से दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। शहर से हाईवे के अलावा एक प्रमुख जिला मार्ग एवं कुछ अन्य प्रमुख बाईपास मार्ग गुजरते हैं।

najibabad kotdwar railway

नजीबाबाद: अब कोटद्वार-नजीबाबाद रेलमार्ग इलेक्ट्रीफाइड होने जा रहा है। मार्च 2019 के बाद नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेन में सफर करने का अवसर मिलेगा।

najibabad communal

नजीबाबाद के मोहल्ला जाब्तागंज में दिव्यांग सफाई कर्मचारी को दूसरे समुदाय के युवक ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। सफाई कर्मी पर हमले से वाल्मीकि समाज में आक्रोश फैल गया। दो समुदायों के बीच का मामला जुड़ा होने से तनाव फैल गया।

aadhar mandatory

आपको अपना आधार नंबर कहां शेयर करना है और कहां नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कन्फ्यूजन खत्म कर दिया है। देश की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को आधार पर फैसला सुनाते हुए इसे संवैधानिक रूप से वैध तो माना, लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इसे हर किसी से शेयर करना जरूरी नहीं है।

bijnor blast

बिजनौर में मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को मिथेन गैस का टैंक फटने से सात लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार शाम प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया। आबकारी विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, कारखाना विभाग की टीम ने जांच के बाद फैक्ट्री को चलने योग्य नहीं माना। अपनी रिपोर्ट इन विभागों ने प्रशासन को सौंप दी। वहीं, रात में फैक्ट्री के जीएम सुरेश पंवार को शहर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।

bijnor blast

बिजनौर के कोतवाली रोड पर आज सुबह मोहित केमिकल का टैंक फट गया। छह लोगों की मौत हो गई। जिसके अलावा कई लोग घायल हो गये।

katai mill nagina

बिजनौर में जिले में सालों से बंद पड़ी कताई मिल को अब काष्ठ कला उद्योग से जोड़ा जाएगा। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले से चयनित काष्ठ कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ये पहल करने जा रहा है। प्रशासन की ओर से मिल की करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी खत्म करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।

Page 33 of 57