Nagina.Net

Nagina.Net

 chandk balawali crack

बिजनौर में चंदक-बालावाली रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गांव नाईवाला के पास टूटे ट्रैक से रविवार देर रात कई ट्रेनें गुजर गईं। गनीमत रही कि दो रेलवे कर्मचारियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने सोमवार की सुबह मौके का मुआयना कर आनन-फानन में रेलवे पटरी को दुरुस्त कराया।

murder suicide

नगीना में आर्थिक तंगी के चलते एक व्यक्ति ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचनाएं दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

whatsapp facebook

बिजनौर जिले के नजीबाबाद में रेलवे पुलिस ने ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर अपराध और भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है। पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर जीआरपी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।

inam ul haq

नजीबाबाद में कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय से युवक तनाव में था। युवक की शिनाख्त नजीबाबाद के सेवाराम निवासी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी इनामुलहक के रूप में हुई है।

afzalgarh cylinder

अफजलगढ़ के गांव कासमपुरगढ़ी में ब्लॉक कार्यालय के पास एनएच-74 पर एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर से लदे ट्रक में विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। ट्रक में 306 रिफिल सिलेंडर लदे थे। दो सौ से अधिक सिलेंडर फट गए। जितने बचे थे आग लगने के कारण बेकार हो गए। एक के बाद एक फटे सिलेंडरों के तेज धमाकों से आसपास के लोग दहल उठे।

death in hospital

अफजलगढ़ में निजी अस्पताल में तीमारदारों के पास नए नोटों की व्यवस्था नहीं होने की वजह से एक वृद्धा की जान पर बन आई। समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण महिला अकबरी बेगम (97) की मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हालांकि प्रबंधन के आगे परिजनों के एक नहीं चली। परिजन वृद्धा के शव को लेकर घर लौट आए।

sms service

बिजनौर में  अब बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती की सूचना घर बैठे मिलेगी। इसके लिए निगम ने एसएमएस सेवा शुरू की है। अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह यादव के अनुसार विद्युत कटौती की समय से सूचना नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी रहती हैं। निगम इसकी व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत था।

dhampur railway station

धामपुर : सर्दी शुरू होते ही मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर दौड़ने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन एक माह के लिए बंद कर दिया गया है। पहले से ही धामपुर व स्योहारा रेलवे स्टेशन पर कम ट्रेनों का ठहराव है ऐसे में मुरादाबाद-सहारनपुर व लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन ठप होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने रेलवे प्रशासन से जनहित व रेल यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इन दोनों ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू करने की मांग की है।

bus accident

बिजनौर के नगीना-धामपुर मार्ग स्थित गांव कस्बा कोटरा के सामने हुई बस और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए।

note rs 500

नई दिल्ली - भ्रष्टाचार और जाली नोटों पर लगाम लगाने के मकसद से पीएम ने मंगलवार को 1000 और 500 रुपये के मौजूदा करंसी नोटों को 8 नवंबर की रात 12 बजे से बंद करने का ऐलान किया। राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के करंसी नोट लीगल टेंडर नोट (यानी कानूनी रूप से मान्य) नहीं रहेंगे। इनके अलावा अन्य सभी नोट और सिक्के मान्य होंगे। पीएम ने कहा, ' हम जाली नोटों और करप्शन के खिलाफ जो जंग लड़ रहे हैं, इससे उस लड़ाई को ताकत मिलने वाली है।'

Page 50 of 57