अब कटौती की सूचना देने के लिए एसएमएस व्यवस्था शुरू की गई है। गांवों में 18 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है। यदि कही किसी कारण से कटौती होती है तो निगम उसकी जानकारी तुरंत एसएमएस से देगा। वहीं अधिशासी अभियंता अरुण कुमार के अनुसार बिजली उपभोक्ता 11 नवंबर शुक्रवार को बिजली बिलो के भुगतान में 500 और 1000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। शहर के कैश काउंटरों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। गांवों में इसका प्रचार कराया जा रहा है। बिजलीघरों के जेई को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। एसई रणजीत सिंह यादव के अनुसार 500 व 1000 रुपये के नोट जमा करने की सुविधा शुक्रवार रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। आखिरी उपभोक्ता का बिल जमा होने तक काउंटर खुलेंगे। जरूरत होने पर बिल भुगतान के लिए बिजलीघरों व शहरों में अतिरिक्त काउंटर खोलने की व्यवस्था रहेगी।
Friday, 11 November 2016 11:25
एसएमएस सेवा के द्वारा विद्युत कटौती की सूचना घर बैठे
Written by Nagina.Netबिजनौर में अब बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती की सूचना घर बैठे मिलेगी। इसके लिए निगम ने एसएमएस सेवा शुरू की है। अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह यादव के अनुसार विद्युत कटौती की समय से सूचना नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी रहती हैं। निगम इसकी व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत था।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under