Nagina.Net
खतरे में रेलयात्रियों की जान
नजीबाबाद में रेलवे को शायद फिर से किसी बड़े हादसे का इंतजार है। दरअसल कोटद्वार ब्रांच लाइन पर कई जगह रेलवे ट्रैक धरातल पर ही रखा है। रेलवे ट्रैक को लचीला बनाने के लिए आवश्यक रोड़ी रेलवे ट्रैक पर नहीं डाली गई है। रेल अधिकारी ऐसे क्षेत्रों में ट्रेन को सावधानीपूर्वक धीमी गति से गुजारने की बात कह रहे हैं।
बिजनौर - अस्पताल में पांच नवजात बच्चों की मौत
बिजनौर में जिला महिला अस्पताल में दो दिन में पांच बच्चों की मौत से खलबली मच गई है। अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा डिलीवरी की वजह से आंख खोलते ही कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
नगीना - विधवा के घर लाखों की चोरी
विधवा के बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी, सोने व चांदी के आभूषण, कीमती कपड़ों सहित एक लाख से अधिक रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित गृह स्वामिनी ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
ताहिरा बेगम ने ली शपथ
नगीना में एसडीएम नजीबाबाद उद्धभव त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ताहिरा बेगम, 25 सभासदों को एमएम इंटर कॉलेज के मैदान में शपथ दिलाई। ईओ इंद्रपाल सिंह की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। ताहिरा बेगम ने कहा कि जनता ने उन्हें विकास के मुद्दे पर पुन: जिताया है। वे नगर के विकास के लिए और अधिक कोशिश करेंगी।
चौथी बार खलीलुरर्हमान का जलवा कायम
नगर पालिका परिषद नगीना के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा खलील ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की मोनिका दीक्षित को 9517 मतों के भारी अंतर से पराजित कर शेख खलीलुर्रहमान ने लगातार चौथी बार जीत का परचम लहरा कर पालिका अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया।
बिजनौर जनपद नगर निकाय चुनाव 2017 के परिणाम
बिजनौर जनपद नगर निकाय चुनाव 2017 के परिणाम :
खंडहर में बदलता नगीना बस अड्डा
नगीना: नगर में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 पर बना उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बस अड्डा पूरी तरह से जर्जर हालत में है। इस बस अड्डे से दिल्ली, उत्तराखंड व प्रदेश के कई स्थानों के लिए प्रतिदिन 60 बसें संचालित होती है। इससे हजारों यात्री यात्रा करते हैं।
नगीना, प्लेटफार्म पर मालगाड़ी, आवाजाही बंद
नगीना: नगीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने वाली मालगाड़ी नजदीक के कालाखेड़ी रेलवे क्रा¨सग तक पहुंच जाती है। रेलवे फाटक बंद होने से आजादनगर कालोनी सहित क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों की आवाजाही का रास्ता बंद हो जाता है।
नगीना - झुलसे युवक की उपचार के दौरान मौत
नगीना। 12 दिन पूर्व नहाते समय गैस गीजर के गर्म पानी से गंभीर रूप से झुलसे युवक की दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
नगीना में हुआ 66 प्रतिशत मतदान
नगीना में निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। वार्ड नंबर चार के मतदान केंद्र भगवानदास मंगूलाल सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में शाम के समय फर्जी मतदान को लेकर दो सभासद के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। थाना प्रभारी संजय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। नगीना में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ।