जिसमें बिजनौर के डॉक्टर रचित अग्रवाल आँखों की जांच करेंगे। तथा जिनके पास प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड है। उन कार्ड धारकों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निःशुल्क किये जायेंगे। मरीज़ों को बिजनौर ले जाने और वापस लाने का भी निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। कैम्प का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। उन्होंने नगीना क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कैंप में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और कैंप का लाभ उठाएं।
Sunday, 05 December 2021 18:03
निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप का आयोजन12 दिसंबर को
Written by Nagina.Netनूर ऑप्टिकल्स एण्ड आई केयर सेंटर के स्वामी मुज़म्मिल अज़ीम ने बताते हुए कहा है कि दिनांक 12 दिसंबर को एक दिवसीय ऑप्टिकल्स एंड आई केयर सेंटर द्वारा निकट बैंक ऑफ बड़ौदा के बराबर में आई केयर सेंटर पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
Published in
News
Tagged under