Thursday, 16 July 2020 10:02

ईद पर कुर्बानी की मांग को लेकर उलेमा ने सौंपा ज्ञापन

Written by
Rate this item
(1 Vote)

ulema submitted memoranum eid

आगामी ईद उल अजहा के त्योहार पर कुर्बानी को लेकर उलेमाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परम्परा के अनुसार कुर्बानी के लिए उचित प्रबंध कराने का अनुरोध किया गया है।

बुधवार की दोपहर शहर काजी बिजनौर काजी माजिद अली, शहर इमाम धामपुर मुफ्ती मोहम्मद कमर कासमी, शहर इमाम नगीना मुफ्ती उवैस अकरम, शहर काजी नजीबाबाद अफ्फान उलहक, शहर काजी चांदपुर मुफ्ती मोहम्मद आमिर व जमीयत उलेमा ए हिन्द के बसी किरतपुर नगर अध्यक्ष काजी हारिस अली आदि कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया, कि चन्द्रदर्शन के अनुसार आगामी 31 जुलाई या 1 अगस्त को ईद उल अजहा का त्योहार है। इसमें पहले नमाज पढ़कर फिर कुर्बानी की जाती है। अनुरोध किया गया है, कि ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पढ़ी जाएगी। जिन जानवरों की परम्परा के अनुसार कुर्बानी होती है, उन्हीं जानवरों की ही कुर्बानी होने का प्रशासन उचित प्रबंध कराए। कुर्बानी के जानवरों की बिक्री के लिए भी उचित प्रबंध कराया जाए, ताकि त्योहार सभी शांतिपूर्वक मना सके। कुर्बानी के अवशेष उठाने व साफ सफाई के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया जाए। परम्परानुसार कुर्बानी का गोश्त एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने संबंधी सुरक्षा के लिए भी पहले से ही तय कर दिया जाए। इसके अलावा बिजली पानी व असामाजिक तत्वों की निगरानी आदि मुद्दे भी ज्ञापन में रखे गए हैं।

Additional Info

Read 1358 times

Leave a comment