उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल की सफाई का कार्य प्रशिक्षित सफाई कार्मिकों द्वारा कराया जाए ताकि चिकित्सालयमें स्वच्छता का काम नियमानुसार किया जा सके। उन्होंने जिले में कोरोना पाॅजेटिव के बढ़ते केसों पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक से कहां है कि कि घर से बाहर मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड नियमों का अनुपालन न करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मंगलवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए समीक्षा बैठक में पाया गया कि जिले में कल तक एक लाख पचास हजार से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्वेक्षण के दौरान बुखार, खांसी तथा श्वास रोग से पीड़ित जो मरीज चिन्हित हुए हैं, उनकी तत्काल जांच कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पल्स पोलिया कार्यक्रम की तरह डोर टू डोर चलने वाले सर्वेक्षण कार्यक्रम को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ संचालित किया जाएl समीक्षा बैठक में सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेl
Wednesday, 08 July 2020 11:04
बिना मास्क घर से निकलने वाले लोगों पर करें कार्रवाई : डीएम
Written by Nagina.Netजिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में स्थापित कोविड एल-1 अस्पताल को सुव्यवस्थित रूप से संचालित रखने के लिए प्रबंध तंत्र को सुदृढ़ करें और आवश्यकता हो तो उसे बदलने की कार्यवाही अमल में लाएं तथा हाॅस्टल भवन में कम से कम 100 बेड की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।
Additional Info
- Source: Hindustan