19 अप्रैल को दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज के पुल की सड़क गेट नंबर 14 के सामने क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क करीब डेढ़ मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई थी और करीब दो इंच बैठ गई थी। सड़क के एक ओर के सरिये भी कट गए थे। इसका पता चलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया था। एनएच के अफसरों की निगरानी में बृहस्पतिवार को पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया था। पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की सड़क को कंप्रेशर मशीन से अलग किया जा रहा था। शुक्रवार को पुल पर और तेजी से काम किया गया। क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से की बजरी आदि को अलग किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी पुल के मरम्मत कार्य की पूरी निगरानी कर रहे हैं। मरम्मत से जुड़ी सभी रिपोर्ट एनएच मेरठ के अफसरों को भी भेजी जा रही हैं।
बिजनौर में दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज के क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम तेजी से शुरू हो गया है। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत जल्दी पूरी होने की उम्मीद है। इस दौरान पुल से गुजरने वाले छोटे वाहनों को बहुुत ही सावधानी से निकाला जा रहा है। वाहनों को निकालने में पूरी एहतियात बरती जा रही है।
Additional Info
- Source: AmarUjala