Wednesday, 24 April 2019 20:15

नगीना के इस मेडिकल स्टोर में हुई लाखों की चोरी

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nagina medical store theft

नगीना: मोहल्ला विश्नोई सराय निवासी अनुपम कुमार थापन की अनुपम मेडिकोज के नाम से सर्राफा बाजार में दुकान है, जबकि एक गोदाम मोहल्ला सरायमीर स्थित उनके पुराने मकान में है।

इसी गोदाम से वह ग्राहकों को माल मंगाकर सप्लाई करते हैं। सोमवार की रात्रि किसी समय चोर गोदाम के मुख्य गेट का ताला तोड़कर गोदाम में घुसे। चोरों ने गोदाम के बने कमरों के ताले तोड़कर गोदाम से घड़ी डिटरजेंट पाउडर के कट्टे, बच्चों के डायपर के बॉक्स, घड़ी साबुन के बड़े कार्टून, ऑफर के रूप में कंपनियों से मिलने वाले पांच कूलर, 10 टेबल फैन, 20 कंबल सहित कीमती सामान चुराकर ले गए।

गोदाम की ऊपरी मंजिल से सेफ के भी ताले तोड़कर उसमें रखी शेयरों की फाईल व अन्य कागजात सहित कीमती घरेलू सामान व भारी संख्या में रखे एक रुपए के सिक्के भी चुरा कर ले गए। गोदाम स्वामी अनुपम थापन को मंगलवार की सुबह 10 बजे पता लगा। अनुपम थापन के अनुसार गोदाम में हुई चोरी में उनका करीब आठ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने पुलिस जल्द राजफाश किए जाने की मांग की है।

Additional Info

Read 2018 times

Leave a comment