सोमवार को नामांकनपत्र जमा करने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कलक्ट्रेट के दोनों ओर भारी संख्या में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही। प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था। बाकी किसी को कलक्ट्रेट में जाने की इजाजत नहीं थी। दिग्गजों ने सोमवार को नामांकन कराए। बिजनौर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भारतेंद्र सिंह के साथ गन्ना मंत्री सुरेश राणा, विधायक कमलेश सैनी, विधायक अशोक राणा, सत्यवीर त्यागी, दीपक गर्ग मोनू, डा.नवनीत गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी, कांग्रेस से बिजनौर से प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी व नगीना प्रत्याशी ओमवती के साथ जिलाध्यक्ष बाबू डूंगर सिंह, हुमायूं बेग, सेवानिवृत्त आईएएस आरके सिंह, मनोज भारद्वाज, विनोद तोमर, सुधीर पाराशर,नगीना से भाजपा सांसद व प्रत्याशी डा.यशवंत सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला, विधायक अशोक राणा, आयुष चौहान, जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया, हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष डा.एनपी सिंह, अतुल गर्ग, बिजनौर से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर व नगीना प्रत्याशी गिरीशचंद्र के साथ पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, विधायक तसलीम अहमद व नईमुल हसन, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन कलक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने नामांकन दाखिल कराया। नियम के अनुसार एक प्रत्याशी नामांकन के चार सेट तक जमा कर सकता है। कुछ प्रत्याशियों द्वारा दो से चार सेट दाखिल करने के कारण नामांकन प्रक्रिया में काफी समय लगा। एक ईवीएम में 15 प्रत्याशी व एक नोटा का बटन आ सकता है। बिजनौर सीट पर 16 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। अगर किसी ने नाम वापस न लिया तो बिजनौर लोकसभा सीट पर दो ईवीएम से चुनाव होगा।
बिजनौर सीट से इन्होंने किया नामांकन
प्रत्याशी पार्टी
भारतेंद्र सिंह भाजपा
नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस
मलूक नागर बसपा
ईलम सिंह गुर्जर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
राजीव चौधरी भारतीय किसान पार्टी
मुकेश कुमार ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
परवेज अकील ऑल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट
अंश चैतन्य महाराज हिंदुस्थान निर्माण दल
फिरोज आलम यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सेक्युलर
मोहम्मद जाहिद निर्दलीय
शमीम निर्दलीय
महक सिंह सत्य बहुमत पार्टी
मांगेराम सैनी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)
बब्लूराम भारतीय सर्वोदय क्रांति पार्टी
सरताज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया
सोनू जनसत्ता पार्टी
नगीना सीट से इन्होंने किया नामांकन
ओमवती कांग्रेस
गिरीशचंद बसपा
डा.यशवंत सिंह भाजपा
कामेश कुमार पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)