मुरादाबाद निवासी नदीम शहर के नई बस्ती बी-23 में अब्दुल बहाव के यहां किराए पर रहता है। वह एक कंपनी में एमआर है। उसका आरोप है कि गुरुवार शाम वह गली में खड़ा था। तभी उसका फोन आया गया। वह बाइक पर बैठकर मोबाइल सुनने लगा। पूर्व सभासद हर¨जदर कौर के पति भाजपा नेता जितेंद्र से वहां खड़े होने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी जितेंद्र तलवार लेकर वहां पहुंच गया। उस पर हमला बोल दिया। किसी तरह नदीम ने अपने साथी के साथ कमरे में घुसकर जान बचाई। मारपीट से वहां अफरा-तफरी मच गई। मामला दो संप्रदाय का होने के चलते माहौल गरमा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक थाने पहुंच गया। हालांकि मारपीट में युवक तलवार की नोक लगने से मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया गया है। आबकारी चौकी प्रभारी राजीव त्यागी का कहना है कि कहासुनी हुई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। उधर, भाजपा नेता जितेंद्र का कहना है कि युवक अकसर गली में खड़ा रहता हैं। इस बात को लेकर कहासुनी हुई है। तलवार से कोई हमला नहीं किया गया है। उसने फर्जी चोट बनाई है।
बिजनौर : शहर की नई बस्ती में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर एक भाजपा नेता ने एमआर पर तलवार से हमला बोल दिया। उसने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। मारपीट में एमआर मामूली रुप से घायल हो गया। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।
Additional Info
- Source: Jagran