Thursday, 31 August 2017 11:02

नगीना ओवरब्रिज व बिजनौर में होगी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nagina railway station

नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. यशवंत सिंह ने कहा कि नगीनावासियों की मांग पर नगीना में रेलवे फाटक के पास जल्द ही ओवरब्रिज बनवाया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर ओवरब्रिज बनाने की प्रबल संस्तुति की गई है।

सांसद ने बताया कि जनपद बिजनौर में अभी तक कोई भी केंद्रीय विद्यालय नहीं है। बिजनौर जिले में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र भेजकर जनपद बिजनौर के किसी भी गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की सिफारिश की है।नेशनल हाईवे विकास प्राधिकरण देहरादून की ओर से जिले में हाईवे चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। चौड़ीकरण के लिए विभाग की ओर से किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है। उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे जमीन को बगैर उचित मुआवजे के किसी भी हालत में किसान से अधिग्रहित न करें। इसके लिए किसान को उनके द्वारा पहले उचित मुआवजा देना होगा। इससे पहले सांसद ने क्षेत्र के गांवों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निदान करने का भरोसा दिया।

Additional Info

Read 2845 times Last modified on Thursday, 31 August 2017 11:08

Leave a comment