
बिजनौर में जिले की जनता की इंतजार की घड़ियां खत्म। मेडिकल कॉलेज स्वाहेडी के पास मौजा इस्लामपुर साहू में ही बनेगा। निर्माण की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेख यादव मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास लखनऊ में करेंगे। शासन ने जिले के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में कॉलेज की मंजूरी दी थी। विशेषज्ञों की टीम ने टीम ने तहसील नजीबाबाद के ब्लॉक किरतपुर के मौजा इस्लामपुर साहू को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए उपयुक्त माना। इसके लिए ग्राम समाज की 175 बीघा जमीन आवंटित हुई। मेडिकल कॉलेज के लिए चार करोड़ धनराशि आवंटित हो चुकी है। सोमवार को प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मूलचंद चौहान ने चिह्नित स्थान पर निर्माण करने की घोषणा की। राज्यमंत्री के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ में मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे। लंबे समय से इस कॉलेज की मांग चली आ रही थी। अब यह मुराद पूरी हो पाएगी।