Displaying items by tag: rainfall

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जिले की नदियों में उफान बरकरार है। बिजनौर-मंडावर के बीच मालन नदी उफान पर आई तो पानी सड़क पर आ गया।

Published in News

कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिरने से अंदर सो रहे परिवार के छह लोग मलबे में दब गए। गांव वालों ने समय रहते पूरे परिवार को मलबे से बाहर निकाल लिया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया।

Published in News

bj1

बिजनौर : फरवरी माह का पूरा महीना मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच ही गुजरा। बुधवार को मौसम में परिवर्तन हुआ, तेज हवा के साथ बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई। करीब बीस मिनट भयंकर ओलावृष्टि होने से खेतों, सड़क व मकानों पर कई इंच जमा हो गया।

Published in News

bijnor pollution

निरंतर बढ़ते वायु प्रदूषण और हाल ही में दीपावली पर हुए बेतहाशा वायु प्रदूषण होने के बाद जल्द ही जनपद बिजनौर और आसपास के जनपदों की परेशानी में इजाफा होने वाला है। दरअसल मौसम विज्ञानियों, चिकित्सकों और भूगोलविदों की मानें, तो शीत की पहली बारिश इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ क्षणों के लिए अम्लीय हो सकती है। 

Published in News