Displaying items by tag: dogs
हर माह 1500 लोगों को काट रहे आवारा कुत्ते
गर्मी में आदमी नहीं, बल्कि जानवर भी परेशान है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गर्मी बढ़ने पर कुत्तों के हमले भी बढ़ गए। अधिक गर्मी में कुत्ते खूंखार हो गए, जो लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
आवारा कुत्तों व बन्दरो से जनता परेशान, अधिकारियों का नही है कोईध्यान
नगर के एक दर्जन से अधिक मौहल्ला आजाद कालोनी लाइनपार, क्षत्रीय नगर,लालसाय,अम्बेडकर नगर, सरायमीर,शाहजहीर,मानकच़द,मुगलान, विश्नोई सराय, पंजाबी कालोनी, मुस्लिम कटेरा,नालबन्दान, हिन्दू कटेरा,साहुवान,पाधान आदि मौहल्लों में आवारा बन्दरो ने अपना आंतक मचा कर लोगों का रात व दिन का चैन सकून खौ रखा है।
हिंसक हो रहे हैं ज़िले के आवारा कुत्ते
अफजलगढ़ में गांव खुशहालपुर में पानी की तलाश में आई नीलगाय को आवारा कुत्तों ने हमलाकर उसे मार डाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है ।
11 साल बाद रेबीज से हुई मौत
नगीना तहसील क्षेत्र के गांव चमरावाला में कुत्ते काटने के 11 साल बाद हुई एक व्यक्ति की मौत से परिवार के 19 सदस्य खौफजदा हैं। इन सभी ने नगीना सीएचसी पर एआरबी के इंजेक्शन लगवाए।
गांव चमरावाला निवासी रामलाल ने बताया कि उसके 47 वर्षीय बेटे हेमराज को लगभग 11 वर्ष पूर्व मजदूरी करने के दौरान एक कुत्ते ने काट लिया था। उस समय उसका इलाज प्राइवेट कराया था। हेमराज के दो बेटे व एक बेटी हैं। 27 अप्रैल को अचानक हेमराज की तबियत खराब हो गई।
उसे गांव काजीवाला में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। बिजनौर में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाने पर भी हालत में फर्क नहीं पड़ा। बिजनौर में चिकित्सकों ने उन्हें रेबीज बताया तो हेमराज को मेरठ ले जाया गया।
वहां इलाज का खर्च अधिक बताया गया। पैसे का इंतजाम करने के लिए वे गांव वापस आ गए। यहां दो दिन बाद हेमराज की मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कुत्तों का युवक पर हमला, नोच नोचकर मार डाला
नहटौर में आदमखोर कुत्तों ने हमला करके 20 साल के मानसिक दिव्यांग युवक को मार डाला। कुत्तों ने उसके शव को बुरी तरह से नोंच डाला। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। युवक के शव को गमगीन माहौल में दफना दिया गया है।