Displaying items by tag: muslimFund
पुलिस ने मुस्लिम फंड की शाखा में की छानबीन
नगीना(बिजनौर)। अल फैजान मुस्लिम फंड के मालिक मोहम्मद फैजी के करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर फरार होने के 5 दिन बाद पुलिस ने अदालत से सर्च वारंट लिया। सर्च वारंट पर मुस्लिम फंड शाखा गेट पर लगे ताले तोड़ दिए। पुलिस ने शाखा के अंदर प्रवेश कर पूरी तरह छानबीन की।
मुस्लिम फंड के लिए मिला सर्च वारंट
अल फैजान मुस्लिम फंड के मालिक फैजी का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। वहीं, फंड की तलाशी के लिए अदालत से पुलिस ने सर्च वारंट लिया है। तलाशी के बाद कार्यालय को सील किया जाएगा। जांच के बाद कुछ सुराग मिल सकता है।
भागने से पहले मकान बेच गया फैजी
अल फैजान मुस्लिम फंड लिमिटेड के मालिक मोहम्मद फैजी के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने से नगीना के लोग सकते में हैं। पुलिस को अभी तक 170 खाते धारकों की तहरीर मिल चुकी हैं। पुलिस ने दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। भागने से 20 दिन पहले फैजी ने अपना मकान महज छह लाख रुपये में बेच दिया था।
खाताधारकों के करोड़ों रुपये लेकर मुस्लिम फंड संचालक फरार
नगीना में खाताधारकों को बिना कोई सूचना दिए मुस्लिम फंड की शाखा बंद कर शाखा प्रबंधक फरार हो गया। इसकी जानकारी होने पर शाखा के बाहर सैकड़ों खाताधारक एकत्र हो गए। पुलिस ने दर्जनों लोगों की तहरीर पर प्रबंधक और एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।