Displaying items by tag: women
शरीयत के समर्थन में सड़क पर उतरीं महिलाएं
चांदपुर में मोदी सरकार पर तीन तलाक को लेकर शरीयत में दखलंदाजी का आरोप लगाते हुए मुस्लिम महिलाएं शनिवार को सड़कों पर उतर आईं। तहसील में प्रदर्शन कर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
मुस्लिम महिलाएं पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद इकबाल के कराल रोड स्थित आवास पर एकत्र हुईं। इसके बाद शेख इस्लाह तंजीम के बैनर तले वे बिजनौर बाईपास रोड पर प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचीं। इनका नेतृत्व मोहम्मद इकबाल ने किया। महिलाएं हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लिए थीं।
ज्ञापन में कहा गया है कि तीन तलाक को लेकर मुस्लिम समाज का उसमें एक ही पहलू दर्शाया जा रहा है। इससे मुस्लिम महिलाएं को मौलिक अधिकारों के हनन की आशंका है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में पक्ष रखने वाली मुस्लिम महिलाओं को भ्रमित करार दिया है। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में फौजिया, समर जहां, इमराना परवीन, जैनब परवीन, शाजिया, सलमा, नाजिया, कैसर जहां, समरीन बानो, इरम जहां, नसरीन, तबस्सुम, शहाना, अलीशा, शमा, शाइस्ता आदि शामिल रहीं। महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर जाम के हालात बने रहे।
नगीना - बाजार में लड़की से छेड़छाड़
नगीना में मोहल्ला शाह जहीर में शुक्रवार को लगने वाले बाजार में अपनी मां और बहन के साथ आई लड़की से दूसरे समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ की। लड़की ने विरोध किया तो युवक ने सरेबाजार उसकी पिटाई कर दी।
बिजनौर - मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक में तब्दीली के विरोध में हस्ताक्षर किए
बिजनौर के नींदडू़ में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक प्रकरण में किसी भी प्रकार की तब्दीली का विरोध करते हुए मुस्लिम पर्सनल ला में विश्वास व्यक्त किया और मस्जिद के सामने आयोजित शिविरों में प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
शुक्रवार को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमी, जमीअत उलेमा की ओर से आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में हर मसजिद के सामने जुमे की नमाज के बाद शिविर लगाए गए।