लेकिन इस पूरी प्रक्रिया मे गंदगी काफ़ी देर तक सड़कों के किनारों पर पड़ी रहती है और गाड़ी द्वारा साफ करने के बाद भी सड़कों पर जमी रहती है. इतनी गंदगी सड़कों पर जमने के बाद चलने के लिए कम ही जगह बचती है और ये गंदगी जूतों के साथ चिपक कर हमारे घरों मे आती है और गंभीर बीमारियों का कारण बनती है.
इस बारे मे हमने एक नगर पालिका सफाई कर्मचारी से बात की तो उसने केवल इतना ही बताया "हमारे पास सफाई का केवल यही एक विकल्प है, हम इस बारे मे कुछ नहीं कर सकते."
आप सोच सकते हैं की एक तो अतिक्रमण ऊपर से सड़कों पर इतनी गंदगी चलने के लिए भी जगह मुश्किल से मिलती है. अत: आप सब से यह अनुरोध है की इस समस्या के समाधान के लिए अपने विचार रखें ताकि ये बात नगीना नगर पालिका तक पहुँचाई जा सके.