Tuesday, 08 January 2019 13:58

नगीना, सड़कों पर गंदगी, बीमारियों को न्यौता

Written by
Rate this item
(5 votes)

road1

नगीना की गलियों में आपको इस तरह के नज़ारे आसानी से देखने को मिल जाएँगे, जहाँ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी नालिया साफ करके गंदगी को किनारे पर छोड़ देते हैं और गंदगी बाद में नगर पालिका की गाड़ी द्वारा उठा ली जाती है.

लेकिन इस पूरी प्रक्रिया मे गंदगी काफ़ी देर तक सड़कों के किनारों पर पड़ी रहती है और गाड़ी द्वारा साफ करने के बाद भी सड़कों पर जमी रहती है. इतनी गंदगी सड़कों पर जमने के बाद चलने के लिए कम ही जगह बचती है और ये गंदगी जूतों के साथ चिपक कर हमारे घरों मे आती है और गंभीर बीमारियों का कारण बनती है.

इस बारे मे हमने एक नगर पालिका सफाई कर्मचारी से बात की तो उसने केवल इतना ही बताया "हमारे पास सफाई का केवल यही एक विकल्प है, हम इस बारे मे कुछ नहीं कर सकते."

road2

आप सोच सकते हैं की एक तो अतिक्रमण ऊपर से सड़कों पर इतनी गंदगी चलने के लिए भी जगह मुश्किल से मिलती है. अत: आप सब से यह अनुरोध है की इस समस्या के समाधान के लिए अपने विचार रखें ताकि ये बात नगीना नगर पालिका तक पहुँचाई जा सके.

Read 3211 times

Leave a comment